कोण्डागांव

पशु चिकित्सा शिविर में लगाए टीके
26-Jul-2024 9:51 PM
पशु चिकित्सा शिविर में लगाए टीके

कोंडागांव, 26 जुलाई। आज ग्राम कुधुर में पशु चिकित्सालय मर्दापाल एवं चलित पशु चिकित्सा इकाई वि.खं. कोंडागांव के संयुक्त तत्वावधान में  बहु उद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के पशुओं को वर्षाजनित संक्रामक रोगों से बचाव हेतु 293 पशुओं में गलघोटू एवं एकटंगिया रोग के टीके तथा 145 बकरियों में  इंटेरोटोक्सेमिया के टीके लगाए गए तथा 46 पशुओं में कृमिनाशक दवा पिलाई गई।

19 पशुपालकों गाय, बैल, भैंस, बकरी एवं मुर्गियों के लिये जीवनोपयोगी औषधि वितरण किया गया। प्रभारी पशु.औष. हसलनार आलोक नेताम (स.प.चि.क्षे.अ.)ने पशुपालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए जिला सहकारी बैंक से गायपालन, बकरीपालन एवं सुकरपालन के लिए  के.सी.सी. ऋण के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी तथा 4 के. सी. सी. के प्रकरण भी बनाए।

 शिविर में डॉ. के.के.कोर्राम  द्वारा वर्षा ऋतु में पशुओं के प्रबंधन एवं रखरखाव संबंधी जानकारी के साथ-साथ विभागीय योजनाएं जैसे गाय व भैंस में नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान कराने एवं कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछिया का उन्नत मादा वत्स भरण पोषण योजना अंतर्गत लाभान्वित करने, सुकर पालकों को सुकरत्रयी वितरण अंतर्गत सुकर नस्ल सुधार, नर बकरा वितरण योजनान्तर्गत देसी बकरियों का नस्ल सुधार  एवं बैकयार्ड कुक्कुट वितरण योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉ. अनिल कटरावत (प्रभारी एमवीयू कोंडागांव) ने बताया कि चलित पशु चिकित्सा इकाई प्रत्येक विकासखंड में संचालित है जिसमें 24/7 टॉलफ्री नं. 1962 में  डायल करके पशुपालक पशु स्वास्थ्य एवं आपातकालीन पशु उपचार का लाभ ले सकते हैं।

उक्त शिविर में स.प.चि.क्षे.अ. संजीत मरकाम  खेमराज साहू, परिचारक गोंडुराम,  सनत कोर्राम, पशुधन मित्र  दिनेश कोर्राम एवं ग्राम के समस्त पशुपालक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट