कोण्डागांव

नहर की दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत
10-Jul-2024 2:23 PM
नहर की दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत

ठेकेदार ने परिजनों को सौंपे साढ़े तीन-तीन लाख का चेक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 जुलाई।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम खालेमुरवेंड में जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से निर्माण करवाए जा रहे नहर (कैनाल) में सोमवार दोपहर फि़टवॉल गिरने से वहां काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई है। 

घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दीवार के नीचे दबे दोनों मजदूरों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कार्यपालन अभियंता के.पी साहू ने बताया कि तेज बारिश होने के कारण निर्माणाधीन डैम के पिछले हिस्से में पानी भर गया था। बारिश से बचने के लिए दीवार की आड़ लेकर बैठे 2 मजदूरों की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई है। इस मामले में विभागीय जांच की जाएगी, साथ ही ठेकेदार को नोटिस भी भेजा जाएगा। इस घटना में जो भी दोषी पाए जांएगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि मैंने सम्बंधित ठेकेदार को निर्देश दिया है कि मृत मजदूरों के परिजनों को हर संभव मदद करें।

जांच में जुटी पुलिस
केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने इस बारे में बताया कि मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। दोनों मजदूर राजेश इक्का उम्र 45 वर्ष एवं सोनू कोयरी उम्र 36 वर्ष के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों के परिजनों को ठेकेदार देंगे सहायता राशि- एसडीएम 
केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि खालेमुरवेंड में जल संसाधन विभाग के द्वारा नहर निर्माण कार्य के दौरान हुई घटना में मृत दोनों मजदूरों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में ठेकेदार से 3 लाख 50 रूपए दिलवा दिया गया है। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि हेतु आरबीसी 6,4 के तहत प्रकरण तैयार कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कलेक्टर द्वारा गुमला (झारखंड) कलेक्टर को भेजा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट