कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत तैयारी बैठक
07-Jul-2024 9:53 PM
नेशनल लोक अदालत तैयारी बैठक

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 जुलाई। तेरह जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप ने न्याय सदन में न्यायिक अधिकारियों एवं समस्त अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर नेशनल लोक अदालत के सफल संचालन एवं मामले के निष्पादन के लिए बैठक की।

जिसमें  उन्होंने अधिवक्ताओं को नेशनल लोक अदालत में अपना सहयोग देते हुए अधिक से अधिक मामले निष्पादन कराने की गुजारिश की है। साथ ही नगर पालिका परिषद में लंबित जलकर , दुकानकर , मकानकर , अन्य कर सें संबंधित प्रकरण एवं दुरसंचार विभाग के बिल वसूली से संबंधित प्रकरण और समस्त बैंको से प्री-लिटिगेशन प्रकरणो को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण करने निर्देश दिए।

इस दौरान विक्रम प्रताप चन्द्रा अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो कोण्डागांव, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिवप्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव, गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट