कोण्डागांव

लकड़ी की नीलामी से वन विभाग को 5 करोड़ की आय
06-Jul-2024 9:51 PM
लकड़ी की नीलामी से वन विभाग को 5 करोड़ की आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जुलाई। शुक्रवार को काष्ठागार कोण्डागांव वनमण्डल कोण्डागांव में ईमारती व जलाउ लकड़ी की नीलामी में वनमण्डल कोंडागांव को अनुमानित पांच करोड़ की आय हुई।

वनमंडल अंतर्गत कोंडागांव काष्ठागार के नीलाम हॉल में वनमंडलाधिकारी कोंडागांव में आर. के. जांगड़े भा.व.से. ने बताया की वर्ष 2024-25 का चौथा निलाम 05 जुलाई को एशिया के सबसे बड़े काष्ठागार कोंडागांव में नीलाम वनमंडलाधिकारी कोंडागांव आर.के. जांगड़े (भा.व.से.) की अध्यक्षता में रोस्टर अनुसार आयोजित किया गया।

जुलाई नीलाम में कुल इमारती लकड़ी 4769.697 घ.मी. 397 चट्टा जलाऊ व 55.855 घ.मी. बांस बिक्री हेतु प्रस्तावित था। नीलाम में काष्ट क्रेता रायपुर, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद, जगदलपुर, आन्ध्रप्रदेश आदि से पहुंचे।

ईमारती काष्ठ 1675.231 घ.मी. एवं 12.729 घ.मी. बांस का विक्रय किया गया, जिसमें जुलाई 2024 में वन विभाग को 4.80 करोड़ मात्र का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर उपवनमण्डलाधिकारी पश्चिम कोण्डागांव श्री आशीष कोट्रीवार एवं उपवमण्डलाधिकारी पूर्व कोण्डागांव श्री केजूराम पोयाम एवं काष्ठागार अधिकारी कोण्डागांव श्री सोमू राम नेताम (वनक्षेत्रपाल) व कोष्ठागार कोण्डागांव में पदस्थ समस्त कर्मचारी व वनमण्डल कार्यालय के राजस्व शाखा प्रभारी कृष्ण राव पवार व सहायक तामेश्वर यादव भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट