कोण्डागांव

शाला उत्सव, लता ने बच्चों का किया मुंह मीठा
05-Jul-2024 9:54 PM
 शाला उत्सव, लता ने बच्चों का किया मुंह मीठा

कोंडागांव, 5 जुलाई। जिला के विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत शामिल संकुल केंद्र चिपावण्ड में 3 जुलाई को खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल, सरपंच सूरज नेताम  मंचासीन रहे।

अतिथियों के हाथों नव प्रवेशित बच्चों को सर्वप्रथम तिलक किया गया, इसके बाद पुष्प देकर साल प्रवेश करवाया गया। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं गणेश का निशुल्क वितरण विधायक लता उसेंडी के हाथों किया गया। वहीं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार उपकरणों का भी वितरण किया गया है।

कार्यक्रम के कड़ी में दसवीं-बारहवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में  ‘एक पेड़ मां के नाम ’ के तहत पौधारोपण और निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट