कोण्डागांव

इंटर स्कूल टेबल टेनिस मानसून लीग स्पर्धा आज से
29-Jun-2024 10:40 PM
 इंटर स्कूल टेबल टेनिस मानसून लीग स्पर्धा आज से

कोंडागांव, 29 जून। कोंडागाव जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में 30 जून से 4 जुलाई तक जिला स्तरीय इंटर स्कूल टेबल टेनिस मानसून लीग प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी मैदान टेबल टेनिस हाल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 11वर्ष के बालक/ बालिकाएं ,13 वर्ष बालक/ बालिका ,15 वर्ष बालक/ बालिका, 17 वर्ष बालक/ बालिका, व 19 वर्ष बालक/ बालिकाए भाग ले सकते हैं। समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

 उक्त प्रेस विज्ञप्ति सचिव आर के जैन द्वारा जारी की गई है।


अन्य पोस्ट