कोण्डागांव

प्राथमिक शाला डोगरी गुड़ा में मनाया विश्व योग दिवस
22-Jun-2024 10:36 PM
प्राथमिक शाला डोगरी गुड़ा में मनाया विश्व योग दिवस

कोण्डागांव, 22 जून। प्राथमिक शाला डोगरी गुड़ा में विश्व योग दिवस मनाया गया। सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों के साथ योग किया। योग करने से हमारे जीवन में कैसे बदलाव आता है, इस विषय में प्रधान अध्यापक दीपिका मसराम ने बताया कि बुद्धि एवं व्यक्तित्व में निखार आता है एवं योग करने से स्वास्थ्य हमेशा स्वस्थ रहता है, इस कारण हमेशा योग करना चाहिए और सुबह जल्दी उठकर प्राणायाम करने का अभ्यास करना चाहिए। शांति पाठ करके योग दिवस का समापन किया गया। 


अन्य पोस्ट