कोण्डागांव

समय और गुणवत्ता में लापरवाही, ठेकेदारों पर करें सख्त कार्रवाई
20-Jun-2024 10:22 PM
समय और गुणवत्ता में लापरवाही, ठेकेदारों पर करें सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 जून। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान दहीकोंगा में 30 जून तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में समय-सीमा और गुणवत्ता के प्रति लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां टंकियों का निर्माण पूर्ण हो गया है, वहां जल प्रदाय करने के लिए विद्युतीकरण का कार्य तत्काल किया जाए। उन्होंने टंकियों में जल भराव के लिए उच्च क्षमता के मोटर पंपों के उपयोग के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त नलकूप खनन के निर्देश भी दिए।

 उन्होंने कहा कि टंकियों में तेजी से जलभराव के लिए आवश्यक है कि जलस्त्रोत अच्छा हो तथा इसके लिए सबसे बेहतर संभावित स्थल में ही नलकूप खनन करें। उन्होंने मानसून को देखते हुए शीघ्र ही नलकूप खनन के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्णता की ओर अग्रसर सभी कार्यों के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन तत्काल विद्युत विभाग को सौंपने के निर्देश दिए।

 वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे डिमांड नोट जारी करने के सात दिन के भीतर विद्युत कनेक्शन प्रदाय करना सुनिश्चित करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट