कोण्डागांव

शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार
17-Jun-2024 9:06 PM
शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जून। अवैध रूप अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करते एक आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब 3 लीटर व 560 रूपये नगदी रकम बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार15 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुल्हाडग़ांव चौक यात्री प्रतिक्षालय के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम कुल्हाडगांव चौक यात्री प्रतिक्षालय के पास रोड किनारे जाकर घेराबंदी कर रेड किये।

एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का झोला लिये मिला, जिसका नाम एवं पता पूछने पर  संतोष यादव लंजोड़ा बाजारपारा थाना कोण्डागांव बताया।

आरोपी के पास प्लास्टिक झोला की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब कीमती 5060 एवं  शराब बिक्री का नगदी रकम 560 रूपये मिला। आरोपी संतोष यादव को  गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।


अन्य पोस्ट