कोण्डागांव

बंधा तालाब की सफाई में अफसरों -कर्मियों ने किया श्रमदान
15-Jun-2024 8:51 PM
बंधा तालाब की सफाई में अफसरों -कर्मियों ने किया श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 15 जून।
शनिवार को पूर्व सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण, जीएफसी के मानको के अनुरूप नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नगर के हदय स्थल में स्थित बंधा तालाब में जमी जलकुम्भी की सफाई में श्रमदान किया गया। बंधा तालाब सफाई अभियान से अब तक 500 ट्रैक्टर से अधिक मलबा निकाला जा चुका है। 

ज्ञात हो कि बंधातालाब सफाई विगत 12 सप्ताह से अनवरत् जारी है जिसमे सप्ताह में पॉच दिन सोमवार से शुक्रवार निकाय के पंप चालको द्वारा बंधातालाब की जलकुम्भी की सफाई की जाती है तथा सप्ताह में एक दिन कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बंधातालाब की सफाई की जाती है नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में नवपदस्थ सीएमओ की पदस्थापना से लगातार नगर पालिका कोण्डागांव के सभी अधिकारी/कर्मचारी आनंद और उत्साह के साथ प्रत्येक सप्ताह तालाब में जमी जलकुम्भी की सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं।

आचार संहिता समाप्ति उपरान्त आज के बंधातालाब सफाई अभियान में नगरपालिका परिषद कोण्डागांव की अध्यक्ष वर्षा यादव उपस्थित हुईं। अध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार सभी कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बंधातालाब सफाई कार्य किया गया।

 इस दौरान वरिष्ठ पार्षद तरूण गोलछा ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी  राजेन्द पात्रे, उपअभियंता देवेन्द्र सिंह सिदार, गिरिजा शंकर परते ,राजस्व प्रभारी रामशंकर पाण्डे, दिनेश डे, कौशल्या नायक,रिया तिवारी, रूबी दास, दिनेश साहू, आनंद देवांगन आदि कर्मचारी उपस्थित थे। 

ज्ञात हो कि बंधातालाब सफाई कार्य अब अंतिम चरण में है। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा तालाब में किसी भी प्रकार के गंदगी नही डालने तथा तालाब को स्वच्छ रखने आम नागरिकों से अपील की गई।


अन्य पोस्ट