कोण्डागांव

टायर फटा, यात्री बस घुसी दुकान में, चालक-परिचालक की मौत
14-Jun-2024 10:39 PM
टायर फटा, यात्री बस घुसी दुकान में, चालक-परिचालक की मौत

कई यात्री घायल


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 जून। आज दोपहर को एनएच-30 पर ग्राम मांझी आठगांव में एक तेज रफ्तार यात्री बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे 2 दुकानों में जा घुसी।

इस हादसे में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री भी घायल भी हुए, जिन्हें फरसगांव के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मांझी आठगांव में शुक्रवार दोपहर को भीषण सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें रायपुर से जगदलपुर की ओर सवारी भर कर जा रही महिंद्रा बस सीजी 19 एफ 0249 का अचानक से सामने का टायर फटने के कारण उक्त बस अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर कर दो दुकानों में जा घुसी।

इस घटना में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गये है जिनमें से दो की हालत गम्भीर बनी हुई है।

 इधर, घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंच घायलों को बेहतर उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल भिजवाया। जहां सभी उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने शव को बाहर निकालते हुए उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।


अन्य पोस्ट