कोण्डागांव

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
12-Jun-2024 10:55 PM
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 जून। धनोरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 8 जून को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि करीब 12.30 बजे मेरा बेटा दिनेश मण्डावी को पुलिस के लिये मुखबिरी का काम करता है कहकर सशस्त्र प्रतिबंधित माओवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धनोरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल  भूपत सिंह धनेश्री एवं थाना धनोरा स्टाफ व सायबर टीम की संयुक्त विशेष टीम गठित की।

 विशेष टीम ने  आरोपी रत्तुराम मण्डावी  निवासी कोठोड़ी थाना ईरागांव जिला कोण्डागांव को पकडक़र पूछताछ की। दिनेश मण्डावी की हत्या में संलिप्त होने से आरोपी को 10 जून को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट