कोण्डागांव

मरीज को रक्तदान
11-Jun-2024 10:44 PM
मरीज को रक्तदान

कोंडागांव, 11 जून। नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष कोंडागांव के द्वारा समाज के प्रति मानवीय जिम्मेदारी का परिचय देते हुए बीजापुर अधीक्षक अखिलेश ठाकुर द्वारा भेलवापदर निवासी मरीज तनु साहू  को जिला अस्पताल कोंडागांव पहुंच कर बी सकरात्मक रक्त नि:शुल्क प्रदान किया गया।

 टीम इंद्रधनुष के सक्रिय सदस्य नीरज ठाकुर, हीरालाल चुरेंद्र, सूरज नेताम, श्री साहू, रामानंद मंडावी, हेमंत मरकाम,  शिवचरण, तुकेश्वर साहू लगातार सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए शिक्षण के साथ साथ सामाजिकसेवा में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट