कोण्डागांव

जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई की मांग
08-Jun-2024 10:01 PM
जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई की मांग

सर्व अजा वर्ग व सतनामी समाज ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  8 जून। गिरौदपुरी धाम के अमरगुफा स्थित जैतखाम को 15 मई की दरमियानी रात को आरी से काटकर क्षतिग्रस्त करने के विरोध में सीबीआई जांच या उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते सर्व अनुसूचित जाति वर्ग एवं सतनामी समाज के  संयुक्त तत्वावधान में चौपाटी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद  रैली के शक्ल में हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से  कलेक्टर कार्यालय जाकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री , गृह मंत्री ,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन के अवसर पर धंसराज टंडन अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति वर्ग, राधा कृष्ण बंजारे, संरक्षक सतनामी समाज, लखमु राम टंडन संयोजक 100 गवा सतनामी समाज, सानु मार्कण्डेय, जिला अध्यक्ष सतनामी समाज आशाराम मार्कण्डेय संरक्षक, प्रेमसिंग नाग, महासचिव अनुसूचित जाति एमडी बघेल, संरक्षक अनुसूचित जाति लक्ष्मीनाथ लखेश बेर सुरेंद्र बंजारे सोनवानी, सुरेश बघेल चेरकू राम सत्यवंशी जोहन बेर दुर्गा प्रसाद गहीरवार , चंद्रेश चतुर्वेदी, लच्छुराम कोसरे, युएल मार्कण्डेय, हरिश्चंद्र डहरिया, सुनीता जांगड़े, रामेश्वरी बघेल, , जयकिशन मार्कण्डेय, डिकेश मिर्झा, विशाल बंजारे, भुवन लाल मार्कण्डेय,  प्रेमराज डहरिया मुकेश मारकंडे गणेश कोसले गोचू चतुर्वेदी सैकड़ों की संख्या में सतनामी समाज सहित सर्व अनुसूचित जाति के लोग शामिल हुए।

 


अन्य पोस्ट