कोण्डागांव
समर कैम्प चित्रकारी, योग समेत कई गतिविधियां
30-May-2024 9:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मई। शासकीय प्राथमिक शाला बेलोती पारा मसोरा में स्कूल स्तर पर समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था की प्रधान पाठिका हीना साहू और शिक्षिका विद्यारानी नायक द्वारा बच्चों में कौशल विकास के उद्देश्य से सहसज्ञानात्मक शिक्षण लीफ आर्ट कच्छ कड़ाई प्राथमिक उपचार बाक्स निर्माण, योग आसान, चित्रकारी मेंहदी बागवानी गणितीय अवधारणाएं जैसे विविध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को कई विधाओं के बारे में सिखाया जा रहा है।
27 मई से 2 जून तक समर कैम्प का संचालन किया जाएगा । समर कैम्प में ग्राम के बच्चे स्वस्फूर्त बच्चे भाग ले रहे हैं, जिसका लाभ उनके मानसिक शारीरिक विकास में होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे