कोण्डागांव

एसडीएम ने किया लैम्प्स गोदाम का औचक निरीक्षण
30-May-2024 4:47 PM
एसडीएम ने किया लैम्प्स गोदाम का औचक निरीक्षण

 किसानों के लिए बैठक व्यवस्था नहीं होने पर जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 30  मई। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा में निर्मित लैम्प्स गोदाम में फैली अव्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए केशकाल एसडीएम अंकित चौहान बुधवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यूरिया, खाद लेने आए किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही गोदाम का निरीक्षण कर वहां किसानों के बैठने एवं पानी की व्यवस्था हेतु जनपद सीईओ को निर्देश भी दिए।

ज्ञात हो कि जिला निर्माण समिति के द्वारा  21.20 लाख रुपए की लागत से उक्त भवन का निर्माण कार्य करवाया गया है। यह कार्य जनवरी 2023 में शुरू हुआ था, तथा इस निर्माण कार्य को जुलाई तक पूरा भी हो जाना था। लेकिन ठेकेदार की उदासीनता के चलते अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है। गोदाम के पीछे शौचालय का निर्माण अब भी जारी है। गोदाम के सामने की फ्लोरिंग भी उखडऩे लगी है, जिसके मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। वहीं बारिश होने पर पानी का सीपेज होना भी शुरू हो गया है।  इस संबंध में आरईएस एसडीओ आशीष अग्निहोत्री का कहना है कि सामने के हिस्से में फर्श के उखडऩे व दीवार में थोड़े क्रैक होने की जानकारी मिली है। हमने ठेकेदार को फर्श उखाड़ कर पुन: फ्लोरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

 उन्होंने बताया कि अभी गोदाम का अंतिम मूल्यांकन व भुगतान बाकी है। शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही ठेकेदार को अंतिम राशि का भुगतान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट