कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 मई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत कोण्डागांव - मर्दापाल मार्ग पर गोलावंड गांव के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई है। इस घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार दो नाबालिग लडक़े गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत खंडाम गांव निवासी 19 वर्षीय नरेंद्र सोरी की सडक़ हादसे में मौत हो गई है, वहीं बाइक सवार राम बघेल और घस्सी बघेल निवासी हसलनार गांव गंभीर रूप से घायल हैं।
बताया जा रहा है कि, खंडाम गांव में मेला का आयोजन था, जहां नरेंद्र सोरी अपने दो दोस्तों राम बघेल और घस्सी बघेल के साथ मेला देखने गया था। वापस लौटते समय गोलावंड में उनकी तेज रफ्तार बाइक मोड़ में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में नरेंद्र सोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनके दो नाबालिग दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।