कोण्डागांव

जिले के 1578 स्कूलों में समर कैंप शुरू
28-May-2024 10:21 PM
जिले के 1578 स्कूलों में समर कैंप शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 मई। कलेक्टर कुणाल दूदावत के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक  स्कूलों में समर कैंप का आयोजन 27 से 2 जून तक किया जा  रहा है। इस समर कैंप में बड़ी संख्या में जिले के छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।

समर कैंप में बौद्धिक तार्किक रुचि आधारित अभ्यास विभिन्न नए विषयों का अध्ययन खेलकूद गणित की जानकारी प्रशिक्षण कंप्यूटर शिक्षा, नृत्य, योग ,व्यायाम, रंगोली, संगीत, ड्रामा एवं भाषा ज्ञान की शिक्षा ले रहे हैं । समर कैंप के आयोजन के प्रति छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

 इस समर कैंप के माध्यम से गर्मी की छुट्टियों में नए सीखने को मिल रहा है। इसमें उनकी इच्छा के अनुरूप अपने कौशल का विकास के साथ ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। जिले के स्कूलों में सफल कैंप के आयोजन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कारगर सिद्ध हो रहा है।

प्रथम दिवस में 1578 विद्यालयों में इस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का निरीक्षण जिले से जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड खंड स्रोत समन्वयकों द्वारा किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट