कोण्डागांव

देर रात तक रही बिजली गुल, कर्मचारी करते रहे मशक्कत
27-May-2024 10:20 PM
देर रात तक रही बिजली गुल, कर्मचारी करते रहे मशक्कत

20 से अधिक जगह पर नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  27 मई। कोण्डागांव में 26 मई को हुए आंधी-तूफान ने शहर वासियों की परेशानी बढ़ाकर रख दी है। क्योंकि आंधी तूफान के कारण कोण्डागांव मुख्यालय में ही 20 से अधिक जगह पर पेड़ या डाली गिरने से बिजली लाइन प्रभावित हुई है।

इधर बिजली विभाग के कर्मचारी आधी रात तक बिजली सुधार कार्य करते दिखे।

 जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 26 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। जिसका असर 27 मई तक दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान बिजली के खंभों, हाई टेंशन लाइनों और ट्रांसफार्मरों को हुआ है। ऐसे में पूरे नगर में ब्लैक आउट की स्थिति रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से आधे शहर में बिजली देर रात तक आ तो गई, लेकिन मरम्मत कार्य 27 मई को भी जारी रहा।


अन्य पोस्ट