कोण्डागांव

आंधी-तूफान, बारिश से मचाई तबाही
27-May-2024 10:20 PM
आंधी-तूफान, बारिश से मचाई तबाही

कई मकान, कार और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  27 मई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 26 मई की सुबह तेज बारिश हुई है। जिसके बाद पूरा दिन उमस भरा रहा। वहीं शाम होते-होते बारिश हुई।

 बेमौसम बारिश और आंधी तूफान के कारण लगभग दो दर्जन से अधिक पेड़ गिरने की खबर है। इससे बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है। हाई टेंशन लाइन से लेकर गली कूचे में बिजली के खंभों को भी काफी अधिक नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते पूरे नगर की बारिश के समय से बिजली बाधित है, पूरे नगर में ब्लैकआउट है।

 जिला मुख्यालय कोण्डागांव में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है। लेकिन 26 मई की दोपहर बाद बारिश ने मुख्यालय में लगभग तबाही मचा दी है। दरअसल बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली हैं। तेज हवाओं के कारण मुख्यालय के लगभग सभी पुराने पेड़ बिजली के तार और सडक़ पर गिर गए हैं। तो वहीं कई जगह पर पेड़ घरों पर भी गिरे हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान बड़े कनेरा रोड, डीएनके कॉलोनी, आरईएस कॉलोनी, पुराना जिला अस्पताल क्षेत्र, प्रेम नगर में हुआ है। क्योंकि इस क्षेत्र में पुराने पेड़ सर्वाधिक हैं। यह किसी की कार तो किसी के घर के ऊपर आफत की बारिश ने कहर बरसाया है।


अन्य पोस्ट