कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 मई। नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में क्रियात्मक गतिविधि में अभिरुचि बढ़ाने वाचन कौशल आर्ट एंड क्राफ्ट नृत्य आदि में कलात्मक प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से आगे लाने शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में समर केम्प का शुभारंभ 27 मई को पालकों की उपस्थिति में किया गया। प्रथम दिवस प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में योग सूर्य नमस्कार प्रायणम छत्तीसगढ़ी हल्बी लोकगीतों पर आधारित नृत्य का अभ्यास कराया गया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न नृत्य गीतों में प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
समर कैम्प में बच्चों का प्रदर्शन देख पालक भी प्रसन्न नजर आए। समर केम्प में शिक्षिका स्मिता नेताम ने भी सहभागिता दी। समर कैम्प के शुभारंभ पर माता पिता पालक भी उपस्थित रहे।