कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 मई। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने भीषण गर्मी में समर कैंप लगाने का विरोध किया। फेडरेशन ने समर कैंप लगाने के आदेश को निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष मदन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया क िछत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर अनुसार 1 से 15 जून तक प्रदेश के समस्त विद्यालयों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
इस अवकाश में भी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं समर कैंप लगाने के आदेश के कारण शिक्षकों और बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शिक्षा विभाग को छोडक़र अन्य विभागों में शनिवार को भी अवकाश प्रदान किया जाता है इस तरह अन्य विभागीय कर्मचारियों को प्रति वर्ष 52 दिनों का अवकाश मिल रहा है जबकि शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को शनिवार को किसी प्रकार का अवकाश नहीं मिलता है, ऊपर से भरी गर्मी में समर कैंप लगाने का आदेश जारी करना समझ से परे है। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए 30 अप्रैल के पहले स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी।
आज जब सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम की भी बात करें तो अधिकतर स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट के साथ टॉप टेन में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों का ही दबदबा है। कहीं न कहीं यह परीक्षा परिणाम बच्चों एवं शिक्षकों के मेहनत को दर्शाता है। इसके विपरीत इस प्रकार से भीषण गर्मी में समर कैंप एवं अन्य गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा आदेश जारी करना हास्यास्पद पद है।
हालांकि मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप आयोजित हेतु निर्देश दिए गए हैं जो कि पूर्णत: स्वैच्छिक होगा, उल्लेखित किया गया है। परंतु जिले स्तर से इसे अनिवार्यत: इतनी भीषण गर्मी में इस प्रकार शिक्षकों के ऊपर दबाव बनाकर समर कैंप लगवाना बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है। साथ ही साथ बच्चों को भी गर्मी की छुट्टी से वंचित करना है। क्योंकि इसी एकमुश्त 45 दिन के छुट्टी में बच्चे अपने सगे संबंधी ननिहाल बुआ-मौसा- मौसी से लेकर माता-पिता के साथ बाहर घूमने भी जाते हैं, पारिवारिक और सामाजिक कार्यों में सम्मिलित होते हैं।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने समर कैंप लगाने के आदेश को निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की है।


