कोण्डागांव

क्षमता से अधिक सवारी बिठाने वाले वाहनों पर जुर्माना
10-Feb-2023 4:55 PM
क्षमता से अधिक सवारी बिठाने वाले वाहनों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 10 फरवरी।
क्षमता से अधिक सवारी बिठाने वाले वाहनों पर थाना प्रभारी ने जुर्माना वसूला।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्वरी के पयर्वेक्षण में विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव एवं बासकोट चौकी प्रभारी विवेक सिंगर की संयुक्त टीम ने 8 गाडिय़ों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6500 सौ वसूली की ।
 इस दौरान थाना प्रभारी रविशंकर ने वाहन चालकों को सडक़ दुघर्टना में कमी लाने के प्रयास के तहत् यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा दो पहिये वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, आर सी, वाहन का बीमा, परमिट, पालुसन आदि सभी संबंधित दस्तावेज पूर्ण रखने के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में भी जानकारी दिया गया तथा बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को हेलमेट दिया गया। इस दौरान क्षमता से अधिक वाहनों में सवारी बिठाने के चलते आठ गाडिय़ों पर चलानी कार्रवाई करते हुए 6500 वसूली किया गया ।
 


अन्य पोस्ट