कोण्डागांव

बगैर सूचना गैरहाजिर, प्रधानाध्यापक निलंबित
24-Jan-2023 9:40 PM
बगैर सूचना गैरहाजिर, प्रधानाध्यापक निलंबित

कोण्डागांव, 24 जनवरी। सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोण्डागांव जिले अंतर्गत केशकाल ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बनियागांव में पदस्थ प्रधान अध्यापक श्रवण कुमार ठाकुर को बगैर सूचना के कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सम्बन्धित को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में सम्बन्धित का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल निर्धारित किया गया है, और निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 


अन्य पोस्ट