कोण्डागांव
स्कूली बच्चों ने सीखा केक बनाना
23-Jan-2023 9:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 23 जनवरी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ानार के कृषि संकाय के छात्र-छात्राएं आधुनिक खेती सहित कई रोजगार उन्मुखी काम करने की गुर अपना रहे हैं। इस संकाय की शिक्षिका त्रिवेणी संस्था में संचालित भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों को सरल व कम लागत से केक बनाने की कला सीखा रही हैं। छात्राएं बड़े उत्साह के साथ बनाकर एक दूसरे के जन्म दिवस में भेंट कर रहे हैं और आर्डर से बना भी रही हैं।
संस्था प्रभारी प्राचार्य मनोज फिलिप्स, इनकी रोजगार उन्मुखी शिक्षा को देख कर आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करा रहे हैं, एवं संस्था स्काउट मास्टर उग्रेश मरकाम कृषि संकाय का छात्र रहा है, इस प्रकार कार्य करने में योग्यता प्राप्त है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे