कोण्डागांव

विश्रामपुरी कॉलेज के वार्षिक उत्सव में पहुंचे विस उपाध्यक्ष
23-Jan-2023 9:22 PM
विश्रामपुरी कॉलेज के वार्षिक उत्सव में पहुंचे विस उपाध्यक्ष

10 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण भी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 23 जनवरी।
केशकाल विधायक संतराम नेताम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप व सीएम भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम विश्रामपुरी में संचालित नवीन शासकीय महाविद्यालय को एक वर्ष पूरे हो गए हैं। 

इस उपलक्ष्य में सोमवार को महाविद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संतराम नेताम ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भविष्य हेतु आशीष प्रदान करते हुए निरंतर प्रयास करते रहने एवं हमेशा लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है। जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिलता है। विधायक के उद्बोधन से छात्र छात्राओं में ऊर्जा का प्रवाह हुआ परिणामस्वरूप पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। 

साथ ही साथ विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में लगभग 37 लाख रुपए की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण भी किया है। इस दौरान योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर कुरैशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, कमलेश ठाकुर, साजिद आडवाणी, मनोज तिवारी, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसडी सोनवानी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट