कोण्डागांव

जब्त लकडिय़ां विभागीय अमले ने बेची और भरपाई करने काट डाले पेड़
22-Jan-2023 6:41 PM
जब्त लकडिय़ां विभागीय अमले ने बेची और भरपाई करने काट डाले पेड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जनवरी।
कोण्डागांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले वनो से जब्त लकडिय़ां विभागीय अमले द्वारा पहले विक्रय करने और मामला उजागर होने के भय से अब भरपाई करने जंगल से नई लकडिय़ां काटने का मामला हाल में सामने आया। वहीं विभाग की जिम्मेदार अधिकारी मामले की जानकारी होने से इंकार कर रहे। 

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पुसपाल से लगे वनों से लकडिय़ां बरसात से पहले जब्त कर पुसपाल विभागीय क्वार्टर के पास रखा गया था, सभी लकडिय़ां डिपो में ढुलाई करना था। उसी बीच विभाग से संबंधित किसी व्यक्ति ने लगभग 3 ट्रैक्टर लकडिय़ां किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी, जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों को गुमराह करने विभाग के लोगों ने विधिवत आदेश के बिना जंगल से लकडिय़ां काट डाली, और भरपाई भी कर दिया ताकि बेची गई लकडिय़ां के संबंध में किसी को पता नहीं चले,और अनियमितता विभागीय अधिकारियों की जानकारी में भी नहीं आए। 

पुसपाल, पोहमार, से लगे जंगल के अंदर जगह-जगह काटे गए पेड़ों के ठूठ मौजूद रहने तथा पेड के कटे ठूठो पर विभाग की मार्किंग नहीं रहने से विभाग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ रहा। वहीं विभाग के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दबी जुबान में अनियमितता होने की बात स्वीकारी तथा बेची गई लकडिय़ों को जप्त लकडिय़ों से अतिरिक्त लकड़ी होने की बात कही। आखिरकार यह मामला विभागीय जांच का विषय बना हुआ है, मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी, डिप्टी रेंजर एम एल बेलसरिया ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया।


अन्य पोस्ट