कोण्डागांव

आप का कार्यकर्ता सम्मेलन, निकाली रैली
21-Jan-2023 9:24 PM
आप का कार्यकर्ता सम्मेलन, निकाली रैली

कोण्डागांव 21 जनवरी।  कोंडागांव जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी का एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन चौपाटी मैदान में रखा गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के एवं राज्य स्तर के पदाधिकारियों का आगमन हुआ।

संगठन विस्तार एवं आम आदमी पार्टी की विचारधारा को देश के प्रत्येक जिला में प्रत्येक गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विशाल रैली के माध्यम से कोंडागांव जिला में पहुंचे। 

रैली की शुरुआत  रायपुर नाका से मोटरसाइकिल रैली एवं चार पहिया वाहन की काफिला और आदिवासी नित्य के साथ बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल होते हुए मुख्यालय के बंधा तालाब के समीप चौपाटी मैदान में कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह किया गया। इस आयोजन में दिल्ली के विधान सभा विधायक छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा पहुँचे, जिसके पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।


अन्य पोस्ट