कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जनवरी। कोंडागांव विधानसभा में आम आदमी पार्टी के आप लीडर शंकर लाल नेताम एवं कांतिलाल पांडे द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी के नीति नियम को गांव-गांव तक जन जन तक पहुंचा कर अरविंद केजरीवाल जी के विचारधारा को बताया जा रहा है और कोंडागांव में होने वाले 21 जनवरी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। आम आदमी पार्टी को ग्रामीण क्षेत्रों में जन समर्थन मिल रहा है।
विद्या मितान अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को आप का समर्थन
कांग्रेस सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है, जिसे नियमितीकरण करने का आश्वासन देकर आज तक समय को टाला जा रहा है। मांगों को लेकर कोण्डागांव जिले में जिले के अतिथि शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारों के साथ हमेशा छल किया जा रहा है।
कहा गया कि अगर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो अरविंद केजरीवाल जी के शिक्षा नीति के अनुसार सर्वप्रथम शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा बेरोजगारों को रोजगार देने का प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा । जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम ने आंदोलन कर्ताओं को संबोधित किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी साथियों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की।