कोण्डागांव

सात दिवसीय रात्रिकालीन भारत जोड़ो कप क्रिकेट शुरू
14-Jan-2023 2:49 PM
सात दिवसीय रात्रिकालीन भारत जोड़ो कप क्रिकेट शुरू

जनपद अध्यक्ष, नपं अध्यक्ष उद्घाटन मैच में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 जनवरी।
भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार एवं प्रदेश महासचिव यासीन मेमन के नेतृत्व में केशकाल नगर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता भारत जोड़ो कप का आयोजन किया गया है। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का गुरुवार की शाम जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम के मुख्य आतिथ्य व नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। साथ ही अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही दर्शकों के लिए यूट्यूब में इस प्रतियोगिता के लाइव प्रसारण की सुविधा भी रखी गई है।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम व नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे नेता राहुल गांधी ने आम जनता के मध्य  भाईचारा, सामंजस्य तथा नफरत को खत्म करने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है। उसी प्रकार से युवा कांग्रेस के महासचिव यासीन मेमन ने भी भारत जोड़ो कप के माध्यम से विधानसभा के युवाओं को जोडऩे का प्रयास किया है। यह काफी सराहनीय पहल है और युवाओं में भी इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

युवा कांग्रेस महासचिव व पार्षद यासीन मेमन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हमारे क्षेत्र के युवा और मैं शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में हमने भारत जोड़ो कप के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को एक मंच पर जोडऩे का प्रयास किया है। चूंकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं में खेल के प्रति रुचि देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इस उद्देश्य से हमने भारत जोड़ो कप का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया है।

इस दौरान पार्षद अनिल उसेंडी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, फिरोज मेमन समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।इस दौरान पार्षद अनिल उसेंडी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, फिरोज मेमन समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट