कोण्डागांव

अपहरण-रेप का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार
12-Jan-2023 9:45 PM
अपहरण-रेप का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जनवरी।
पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसे हिमाचल प्रदेश के शिमला ले जाने व रेप करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। 

बड़ेडोंगर थाना पुलिस ने 6 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज किया था कि, एक नाबालिग स्कूल के लिए घर से निकली है, लेकिन वापस नहीं लौटी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने दल गठित कर नाबालिग की तलाश शुरू करवाया। मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी ललित कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण किया हैं। अपहरण कर नाबालिग को शिमला ले जाया गया है। 

मुखबिर की निशानदेही पर नाबालिग को शिमला से बरामद किया गया, वहीं आरोपी युवक ललित कुमार को आईपीसी की धारा 376 (2) (ढ) और नाबालिग बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण 2012 की धारा 06 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट