कोण्डागांव

गृह निर्माण में जनता की राशि को माकड़ी पंचायत के सुपुर्द किया
11-Jan-2023 9:04 PM
गृह निर्माण में जनता की राशि को माकड़ी पंचायत के सुपुर्द किया

कोण्डागांव, 11 जनवरी। शांति फाउंडेशन के द्वारा स्व. थनेश्वर नाथ  के गृह निर्माण में सहयोग जनता की राशि को माकड़ी पंचायत के सुपुर्द किया गया। 

माकड़ी निवासी स्व. थनेश्वर नाग की बेटी मानसिक रूप से बीमार होने के साथ साथ दिव्यांग होने के कारण कोई भी कार्य करने में अक्षम थी जिसे इलाज की जरूरत मानते हुए शांति फाउंडेशन के द्वारा प्रशासन की योजना संवेदना के द्वारा उसे पुनर्वास केंद्र रखकर इलाज जारी कराया गया। 

घर की स्थिति पर जब शांति फाउंडेशन के सदस्यों की नजर पड़ी तो पाया गया कि घर का माली स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है घर में छत न होने के कारण बारिश का पानी पूरे घर के अंदर घुस रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए शांति फाउंडेशन के सदस्यों ने घर निर्माण का फैसला लिया व क्यों ना इस कार्य से सभी जनता को जोड़ा जाए और इस गृह निर्माण के कार्य को जनता के सहयोग से करवाया जाए। जिसका सहयोग मकड़ी की जनता ने एक कदम आगे आकर किया जिसमें संस्था के पास 13100 रुपये जमा हुआ जिसमें माकड़ी ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों राज मिस्त्री संघ व शांति  फाउंडेशन के द्वारा आगे कार्य को करने का फैसला लिया गया था।

इस बीच थनेश्वर नाग जी का तबीयत ज्यादा बिगडऩे की वजह से शांति फाउंडेशन ने थनेश्वर नाग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था काफी कोशिश के बाद भी कई यूनिट ब्लड चढ़ाने के बाद भी थनेश्वर नाथ जी जिंदगी की जंग हार गए जिसमें शांति फाउंडेशन के द्वारा थनेश्वर नाग का अंतिम संस्कार  नियम के साथ किया गया।

उन्हें थनेश्वर नाग  की पुत्री जो कि मानसिक बीमारी के साथ-साथ एक दिव्यांग भी है कि आजीवन जवाबदारी लेने  का निर्णय लिया गया। आगे कार्य को देखते हुए शांति फाउंडेशन ने निर्णय लिया कि इस घर का कार्य को कुछ दिन स्थगित कर फिलहाल उस जमीन को घेरा बंद कर पूनम के नाम से सुरक्षित किया जाए ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस जमीन में किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप ना कर सके। इसके लिए जिला पंचायत के सरपंच हेमलाल वट्टी व सचिव को घेराबंदी के लिए कहा गया आगे कराया जाएगा।

जिसमें संस्था में आए हुए राशि का कुछ अंश उस घर के बेस व लेबर पेमेंट में खर्च किया गया था। बचत राशि 9738 रूपये की राशि को संस्था के सदस्य व माकड़ी ब्लाक के जागरूक युवाओं के द्वारा जनपद पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया व आगे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने पर इस मकान को इस राशि के साथ मिलाकर आगे शांति फाउंडेशन ने करने का निर्णय लिया है। जिस पर सरपंच हेमलाल भट्टी जी के द्वारा आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है। 

शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतींद्र सलाम जी का कहना है, कि संस्था जनपद में यह राशि को जमा कर जल्द भविष्य में इस मकान को पूरा कर बहन पूनम के मकान पूरा कराएगी यह राशि जिस राशि को आज जनपद पंचायत माकड़ी में जमा किया गया है यह राशि आप सभी व्यवसायी गण आप सभी जागरूक जनता की राशि है, और आपने जो सहयोग शांति फाउंडेशन को किया था यह सहयोग निश्चित रूप में कार्य सिद्ध हुआ है, स्वर्गीय थनेश्वर नाग जी के अचानक चले जाने की वजह से व बारिश लगातार होने की वजह से मकान का पूर्ण कार्य तो नहीं हो पाया कुछ निश्चित समय के लिए यह राशि 9738 रुपए पंचायत के सुपुर्द है, पर भविष्य में हम इसकी जवाबदारी लेते हैं, कि एक खूबसूरत आशियाना बनाकर बहन पूनम को भेंट जरूर करेंगे, जिस पर संजू पोयम दीपेंद्र नाग संजू ग्वाल विक्रम सोरी मोहम्मद शकील रजा आदि सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट