कोण्डागांव

रोजगार सहायकों को वेतन नहीं, जनदर्शन में गुहार
11-Jan-2023 8:55 PM
रोजगार सहायकों को वेतन नहीं,  जनदर्शन में गुहार

कोण्डागांव, 11 जनवरी। रोजगार सहायकों को वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होने जनदर्शन में गुहार लगाई है।

कर्मियों ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार सहायकों को 2017 से 2020 तक 5000 रुपये मासिक वेतन दी जा रही थी, परन्तु 2021 से आज 11 जनवरी 2023 तक 17 ग्राम सहायकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोण्डागांव द्वारा ग्राम सहायक कर्मियों को 10 जनवरी को वेतन मिलेगा आश्वासन दिया गया था। इस सम्बन्ध में 17 ग्राम सहायक कर्मी कलेक्टर दीपक सोनी को जनदर्शन ज्ञापन देने पहुंचे, जानकारी दिये 2017 से 2000 तक नियमित 5000 हजार रुपये तनख्वाह दी जा रही थी, परन्तु 2021 से आज दिनाँक 11 जनवरी तक हम लोगों को वेतन नहीं दी जा रही है।


अन्य पोस्ट