कोण्डागांव

माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए कोण्डागांव साहू समाज के लोग
08-Jan-2023 8:47 PM
माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए कोण्डागांव साहू समाज के लोग

कोण्डागांव, 8 जनवरी। साहू समाज की आराध्य देवी राजिम जयंती पर राजिम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कोंडागांव जिला के साहू समाज के पदाधिकारी व जन भारी संख्या में शामिल हुए। 

इस बारे में जिला साहू समाज के महासचिव बसंत कुमार साहू ने बताया कि, साहू समाज की आराध्य देवी माता राजिम की जयंती भव्य रूप से राजिम में मनाया गया है, जिसमें कोण्डागांव जिला के साहू समाज के जन व पदाधिकारी भारी संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट