कोण्डागांव

पिकअप से उतरे व्यक्ति को पीछे से आ रही कार ने मारी ठोकर, जख्मी
08-Jan-2023 8:23 PM
पिकअप से उतरे व्यक्ति को पीछे से आ रही कार ने मारी ठोकर, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जनवरी।
शनिवार को सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत मर्दापाल-कोण्डागांव मार्ग के गोलावंड कैंप के पास कार ने पिकअप से उतरे व्यक्ति को ठोकर मार घायल कर दिया। 

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पिकअप क्रमांक ओडी 10 पी 1879 कोण्डागांव से मटवाल की ओर जा रही थी। गोलावंड कैंप के पास पहुंचने पर चालक को लघुशंका लगने से पिकअप को रोका गया। इसी दौरान पीछे से आ रही कार सीजी 04 एचसी 2865 ने पिकअप से उतरे उसमें सवार दीपेंद्र सिंह मांझी पिकअप को ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने सीजी 04 एचसी 2865 कार के चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू कर दिया है।


अन्य पोस्ट