कोण्डागांव

शिक्षा के स्तर को सुधारने प्रशिक्षण
07-Jan-2023 9:59 PM
शिक्षा के स्तर को  सुधारने प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 जनवरी।  नवाचारी शिक्षण समूह (पीएलसी) द्वारा आज जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर अतिसंवेदनशील ग्राम मंगवाल (कुधूर) के प्राथमिक शाला में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए टीम के शिक्षकों और बच्चों द्वारा फ्री हैंड वॉल पेंटिंग कर प्रिंट रिच तैयार किया गया जिससे विद्यालय सुंदर आकर्षक लगने के साथ बच्चों की स्तर में सुधार के लिए मदद मिलेगी  इस कार्यशाला में शिक्षक नीरज ठाकुर शिवचरण साहू अरुण उईके रामानंद मंडावी संस्था के शिक्षक शब्बीर कुमार नागेश संकुल समन्वयक दुर्योधन पात्र संजय यादव रोहित नाग खिलेंद्र बघेल विष्णु सोरी राजू कोर्राम मानकु राम द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गय हमारी टीम प्रतिवर्ष सामुदायिक सहयोग के माध्यम से अवकाश के दिनों में  जिले के विद्यालयों में स्थानीय बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वॉल पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन कर रही है जिससे बच्चों में अंतर्निहित प्रतिभा को मंच मिले शिवचरण साहू शिक्षक (पीएलसी) टीम इंद्रधनुष कोण्डागांव।


अन्य पोस्ट