कोण्डागांव

मानिकपुरी पनका, पनिका समाज का परिचय सम्मेलन
07-Jan-2023 4:46 PM
मानिकपुरी पनका, पनिका समाज का परिचय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जनवरी।
कोंडागांव मानिकपुरी पनका, पनिका समाज द्वारा ऑडिटोरियम में सामाजिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर सांसद दीपक बैज व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम सहित सामाजिक पदाधिकारियों के हाथो साहेब कबीर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा, मानिकपुरी  समाज ने युवक-युवती सम्मेलन के माध्यम से नए जीवन शुरुआत करने का संदेश दिया इसके लिए समाज के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई। समाज को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 लाख छत्तीसगढ़ शासन से दिए, वहीं विधायक मोहन मरकाम ने 7 लाख भवन निर्माण के लिए दिए तथा कबीर पंथ भवन के लिए 15 लाख की स्वीकृति दी इस तरह लगभग 47 लाग से अधिक राशि की स्वीकृति मिली है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कहा, मुख्यमंत्री  छत्तीसगढ़ की परंपराओं को आगे बढ़ा रहे, हम सबको पता है सत्य व अहिंसा का रास्ता पूरे विश्व को दिखाने का काम संत कबीर ने किया, हमें उन महान संतों के दिखाए रास्तों पर चलना है। छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर संत  कबीर, संत बाबा गुरु घासीदास  व वीर नारायण सिंह जैसे महान विभूतियों ने जन्म लिया।

इस दौरान मानिकपुरी समाज की ओर से विधायक व बस्तर सांसद को मोमेंट व शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित पितांबर दास जिला अध्यक्ष कबीर पंथ समाज, गोकुल दास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष मानिकपुरी पनका पनिका समाज सहित जिले भर से समाज के लोग शामिल रहे।


अन्य पोस्ट