कोण्डागांव

जैन समाज ने रैली निकालकर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने का जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
07-Jan-2023 3:15 PM
जैन समाज ने रैली निकालकर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने का जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जनवरी।
श्री जैन ओसवाल समाज ने 6 जनवरी को जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर में रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं। इस बारे में जैन समाज अध्यक्ष हरीश गोलछा ने बताया कि, झारखंड में स्थित जैन तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किया जा रहा है। जिससे यहां मांस मदिरा और जैन समाज को आहत करने वाले कृत्य किए जाएंगे। इसके विरोध में जैन समाज के माध्यम से रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया है।

झारखंड के पारसनाथ पहाड़ी पर जैन समाज की आस्था के केंद्र सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय लिया गया हैं। कोण्डागांव का जैन समाज इसके विरोध में नजर आ रहा हैं। समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जैन मंदिर ओसवाल भवन से नगर में मौन रैली निकाली, जो कलेक्टर कार्यालय पहुंच। यहां प्रधानमंत्री के नाम कोण्डागांव एसडीएम ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के बच्चें, महिलाएं सहित पुरुष नजर आए। जैन समाज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, अगर जैन समाज की आस्था केंद्र को छेड़छाड़ या पर्यटन स्थल के रूप दिया जाएगा तो इससे जैन समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ होगा। हम केंद्र सरकार से व झारखण्ड सरकार ने निवेदन करते हैं वे अपने आदेश को निरस्त करें, ताकि जैन समाज के आस्था केंद्र बरकरार रहे।
 


अन्य पोस्ट