कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने जिला मुख्यालय में निवासरत अलग-अलग समाज को समाजिक भवन का सौगात दिया हैं। इस दौरान उन्होने, बंग समाज, विश्वकर्मा समाज, दर्जी समाज और अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सामाजिक भवन का सौगात देते हुए भूमि पूजन किया हैं। भूमिपूजन कार्याक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया समेत कांग्रेस पदाधिकारी व कार्याकर्ता और समाजिक जन मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि, मुख्यमंत्री के द्वारा कोण्डागांव के अलग-अलग समाज के लिए 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई हैं। इसी स्वीकृतियों के तहत आज भूमिपूजन किया जा रहा हैं।
जिला मुख्यालय कोण्डागंाव के उमरकोट नाका के पास विश्वकर्मा समाज भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं और समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत देवी देवताओं को देसी शराब थिपाते हुए अर्पण भी किया गया।
जानकारी अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कोण्डागांव प्रवास के दौरान अलग-अलग समाज को समाजिक भवन के लिए 3 करोड़ रुपए का स्वीकृति दिया हैं। इन स्वीकृतियों के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक ने भूमिपूजन किया। इन भूमिपूजन की कड़ी में बंग समाज दुर्गा बाड़ी के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 20 लाख रुपए, विश्वकर्मा समाज के लिए उमरकोट नाका के पास 20 लाख रुपए, दर्जी समाज को विकास नगर में 15 लाख रुपए और अंजुमन इस्लामिया कमेटी को जामकोट पारा में पहुंच कर सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए का सौगात देते हुए भूमि पूजन किया गया हैं। भूमिपूजन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाजिक एकता का संदेश दिया हैं।