कोण्डागांव
करनपुर में नहीं दिया गया मूल धर्म को नहीं मानने वाली मृत बुजुर्ग महिला का पुलिस सहायता से कोण्डागांव में हुआ अंतिम संस्कार
07-Jan-2023 3:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जनवरी। जिला अंतर्गत करणपुर गांव में मूल धर्म से गैर धर्म में आस्था रखने वाली बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद उसकी अंतिम क्रिया गांव में नहीं करने दिया गया। इसके बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के सहयोग से परिजनों ने मृत बुजुर्ग महिला का 6 जनवरी को कोण्डागांव के कब्रिस्थान में अंतिम क्रिया किया गया। मृत बुजुर्ग के बेटे सियाराम नेताम ने बताया कि, वे मूल धर्म को छोड़ अन्य धर्म में आस्था रखने लगे हैं। ऐसे में उन्हें गांव में काफी प्रताडि़त किया जा रहा है। आज उनकी मां की मृत्यु हो जाने पर शव का अंतिम संस्कार भी करने नहीं दिया गया, जिसके बाद पुलिस की सहायता से कोण्डागांव में अंतिम संस्कार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे