कोण्डागांव

विकासखंड त्रिस्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा 7 से विश्रामपुरी में
05-Jan-2023 9:52 PM
विकासखंड त्रिस्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा 7 से विश्रामपुरी में

बीईओ, बीआरसी ने संकुल समन्वयक, प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों की बैठक ली

केशकाल, 5 जनवरी। विश्रामपुरी विकासखंड स्तरीय त्रिदिवसीय शरीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विश्रामपुरी हाईस्कूल मैदान में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित होना है। जिसके लिए गुरुवार को बीआरसी कार्यालय में बीईओ की उपस्थिति में बैठक लिया गया ।

बीआरसी फुलसिंग मरकाम ने बताया कि बड़ेराजपुर विकासखंड स्तरीय खेल के लिए बैठक आयोजित किया गया। इस खेल में 27 संकुल को 8 जोन में विभाजित किया गया है । जिसके अंतर्गत 154 प्राथमिक शाला, 81 माध्यमिक, 9 हाईस्कूल और 41 हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे । खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेलों जैसे कबड्डी खो-खो वालीबाल दौर रंगोली निबंध लेखन तथा संस्कृति गतिविधियों को भी शामिल किया गया है । बैठक के दौरान बीईओ कंवल सिंह पोया, विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवाणी, जनपद सदस्य रामचरण शोरी, मंडल संयोजक , समस्त संकुल समन्यक, समस्त प्रचार्य, प्रधानाध्यापक भी उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट