कोण्डागांव

कोंडागांव में हो रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग
04-Jan-2023 8:44 PM
कोंडागांव में हो रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 जनवरी। इन दिनों डी. बी. एम. प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कोंडागांव  जिले के विभिन्न स्थलों पर छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म की  शूटिंग की जा रही है, जिसका टाइटल बस्तर वाले समधी है।

फि़ल्म के निर्देशक  श्रवण मानिकपुरी ने बताया कि कोण्डागांव  जिले में शूट किया जाने वाली यह प्रथम छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म होगी। फि़ल्म बस्तर वाले समधी की पटकथा अब तक की छत्तीसगढ़ी फिल्मों की पटकथा से हटकर है। इस फि़ल्म में हल्बी छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं को शामिल किया गया ताकि दोनों भाषाओं को बोलने वालों का ध्यान इस ओर खींचा जा सके।

आगे बताया कि यह फि़ल्म पूर्णत:  पारिवारिक है जिसमें कॉमेडी बेस्ड लव स्टोरी के साथ ही बस्तर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी दिखाया जाएगा। फि़ल्म के मध्यांतर के बाद एक मां की दर्द भरी दास्तां है  जिसे देखकर माताएं अपनी आँसू रोक नहीं पाएंगी । फि़ल्म में  नायक-नायिका के बीच किसी तीसरे व्यक्ति के आ जाने से अनबन हो जाती है, जबकि उस तीसरे व्यक्ति से नायक नायिका दोनों ही अनभिज्ञ रहते हैं जिसका खुलासा फि़ल्म के क्लाइमेक्स में होता है ।

उन्होंने बताया  िइस फि़ल्म को सपरिवार एक साथ बैठकर देखा जा सकेगा क्योंकि यह फि़ल्म फूहड़ता से रहित पारिवारिक फि़ल्म है फि़ल्म  बस्तर वाले समधी को  छत्तीसगढ़ राज्य  के अधिक से अधिक स्क्रीन में प्रदशित करने हेतु प्रयास किया जाएगा ।

फि़ल्म में बस्तर के स्थानीय कलाकार ही भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में गणेश मानिकपुरी, अन्नू मानिकपुरी, पुरुषोत्तम, हेमदेव, कृष्णा, पदम, प्रियंका सिन्हा, शामबती नेताम,हस्तु बैध, बुधनतीन बैध पूरन, सालिन्द्र, श्याम उसेंडी सुमन, मैना, सिमा, चित्रा, शुभम, विवेक ,अर्जुन  होंगें । फि़ल्म के निर्माता जीवन दास बघेल सह निर्माता विमल तिवारी, सह निर्माता देशवती पटेल हैं, वहीं  घनश्याम नाग मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट