कोण्डागांव

राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष और सदस्यों ने नारियल प्रक्षेत्र का किया भ्रमण
02-Jan-2023 7:51 PM
राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष और सदस्यों ने नारियल प्रक्षेत्र का किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा तथा उपाध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर एवं अन्य सदस्यों ने जिले के प्रवास के दौरान कोपाबेड़ा में नारियल विकास प्रक्षेत्र का आवलोकन किया और मिश्रित एवं अंतरवर्ती फसल के बारे में जानकारी ली, वहीं किसानों को मिश्रित एवं अंतरवर्ती खेती संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें लाभान्वित किए जाने कहा।

इस दौरान नारियल विकास बोर्ड के सहायक निदेशक आईसी कटियार द्वारा प्रक्षेत्र में नारियल की खेती के साथ ही मिश्रित एवं अंतरवर्ती फसल से होनी वाली आय के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने नारियल विकास प्रक्षेत्र में नारियल के साथ काली मिर्च, लीची, अनानास, कॉफी इत्यादि की मिश्रित खेती के संबंध में जानकारी दी, इसके साथ ही उक्त मिश्रित एवं अंतर्वर्ती खेती के बारे में क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया।

इस दौरान राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा तथा उपाध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर एवं अन्य सदस्यों ने नारियल एवं लीची फसल के विधियों के बारे में चर्चा करते हुए किसानों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया जाकर उन्हे इस दिशा में प्रेरित किये जाने पर भी बल दिया। इस मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त संचालक विनोद कुमार वर्मा, उप संचालक कृषि डीबी तांडे, सहायक संचालक उद्यान कमलेश साहू सहित कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन इत्यादि विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट