कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जनवरी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला कोंडागांव ने आज राज्यपाल को छग की भूपेश सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में पारित आरक्षण संसोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कर पारित करने हेतु सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए ग्राम देवी मां शीतला माता के मंदिर में हवन का आयोजन किया जिसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा पारित नवीन आरक्षण संशोधन विधेयक को पारित करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार जन हितेषी कार्यों के साथ साथ जन न्याय का नया अध्याय लिख रही है। सीएम भूपेश बघेल जी ने अपने दृढ़इच्छाशक्ति के साथ जनहित और समाजहित में वर्षों से लंबित पड़े जनहित के और पेचीदा मुद्दों पर तत्काल व त्वरित निर्णय लिया है। इसी प्रकार जनसंख्या घनत्व एवं प्रदेश में भागीदारी के अनुसार सामाजिक न्याय में उचित तथा विधि सम्मत आरक्षण में सुधार हेतु 2 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नवीन आरक्षण संशोधन नियम सर्वसम्मति से पारित कर दिया माननीया राज्यपाल महोदया को प्रेषित कर दिया जिसके अनुसार अनुसूचित जनजाति को 32 फीसदी अनुसूचित जाति को 13 फीसदी पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी एवम इडब्ल्यूएस को 4 फीसदी आरक्षण की पात्रता प्रदेश स्तर पे शैक्षणिक एवम शासकीय योजनाओं में प्राप्त होगी।
ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता को उनका उचित अधिकार एव उचित न्याय देते हुए राजनीतिक दुर्भावना को त्याग कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा पारित संशोधित नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कर पारित करने की कृपा करें ताकि छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर जिला महामंत्री गीतेश गांधी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव देवांगन देवांगन शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा तबस्सुम बानो जिला सचिव शकूर खान गुणमती नायक कमलेश दुबे पूर्व पार्षद उमेश साहू राजेंद्र देवांगन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।