कोण्डागांव
वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये-कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता और जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक के दौरान जिले के ग्रामीण ईलाकों में कुल 1064 व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय करने का अनुमोदन किया गया। वहीं जिले में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किये जाने पर बल दिया गया।
बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में आदिम जाति एवं परम्परागत वन निवासी अधिकार अधिनियम का प्रभावी एवं कारगर क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। इस दिशा में प्रकरणों का गंभीरता के साथ परीक्षण कर प्रक्रिया पूर्ण किया जाये। इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय कर दायित्व निर्वहन किया जाये। कलेक्टर श्री सोनी ने ग्रामीण ईलाकों सहित नगरीय क्षेत्रों में वनाधिकार पट्टे प्रदाय करने के लिए त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिये। वहीं ग्रामीण ईलाके के व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टेधारकों को मनरेगा से लाभान्वित करने हेतु व्यापक पहल किये जाने कहा।
उन्होंने देवगुड़ी एवं मातागुड़ी स्थलों को संरक्षित करने के लिए देवी-देवताओं के नाम पर सामुदायिक वनाधिकार पत्र प्रदाय करने सहित इन सांस्कृतिक धरोहरों को राजस्व अभिलेख में शत-प्रतिशत दर्ज किये जाने के निर्देश दिये। वहीं उक्त देवस्थल परिसरों के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण हेतु समुचित पहल करने पर बल दिया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि जिले में वनाधिकार पट्टा प्रदाय की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है। यह सभी की सामूहिक सहभागिता से फलीभूत हुआ है।
इसके साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समुचित प्रयास किये जा रहे हैं। हमें जिले के समग्र विकास की ओर निरंतर सक्रिय रहकर काम करना होगा, ताकि प्रदेश और देश में जिले का नाम रौशन हो सके। बैठक के दौरान सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र एवं सामुदायिक वन संसाधन पत्र के प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी और उक्त प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएफओ केशकाल एन गुरूनाथन, डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज कोसरिया सहित जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।