कोण्डागांव

पुलिस ने गंभीर हालत में कराया जिला अस्पताल में भर्ती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 दिसंबर। आज सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत चिचडोंगरी गांव में धर्मांतरित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला व अन्य ग्रामीणों की पिटाई का मामला सामने आया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मंगली नेताम समेत पीडि़त ग्रामीणों का आरोप है कि, मंगली के भतीजे लोकेश ने ही ग्रामीणों के साथ मिलकर उनका पिटाई की है। वहीं आरोप यह भी है कि, वे सभी ईसाई धर्म के प्रति आस्था रखते हैं, इसी करण से उसकी पिटाई हुई हैं। मारपीट के बाद गंभीर हो चुकी मंगली नेताम को मौके पर पहुंचे सिटी कोतवाली पुलिस की दल ने जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर सिटी कोतवाली कोण्डागांव के निरीक्षक भीमसेन यादव ने धार्मिक मामले से इंकार कर दिया हैं।
चिचडोंगरी के ग्रामीणों की मारपीट से घायल होकर कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल पुनाए नेताम (28) पति गणेश निवासी ने बताया कि, वे मूल धर्म (हिन्दू) से अन्य धर्म (ईसाई) में आस्था रखने लगे हैं। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने उनकी, उनके पति गणेश नेताम की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं चिचडोंगरी गांव की मंगली नेताम पति (65) की उसके भतीजे लोकेश नेताम ने चप्पल से सरेआम पिटाई की है।
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव करते हुए पीडि़तों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
इधर सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसेन यादव का कहना है कि, मंगली नेताम के मकान में अवैध तरीके से लकड़ी चिरान रखा गया था। जिस पर गांव वालों ने वन सुरक्षा समिति के साथ कार्रवाई किया।
इस बीच मंगली नेताम के साथ हाथापाई की घटना भी हुई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोकेश नेताम को धारा 294, 506, 323 और 355 का मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।