कोण्डागांव
फोर्टीफाइड चावल, गुड़ की जांच की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 दिसंबर। शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सरगीपाल पारा स्थित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उचित मूल्य दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रखे गए सामग्रियों जैसे फोर्टीफाइड राइस, गुड़, चना, शक्कर, आयोडीनयुक्त नमक का निरीक्षण करते हुए। उनके भंडारण एवं वितरण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। जहां अधिकारियों द्वारा कोर पीडीएस से वितरण के संबंध में जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर द्वारा कोर पीडीएस प्रणाली को स्वयं संचालित कर जांच की गई। उन्होंने सभी सामग्रियों की अवसान तिथि की जांच भी की।
इस दौरान उन्होंने अंबेडकर वार्ड के पीडीएस हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उन्हें फोर्टीफाइड राइस के उपयोग एवं उनके फायदों के संबंध में जानकारी दी। जहां उन्होंने बताया कि फोर्टीफाइड राइस में विटामिन बी 12, विटामिन बी 6, विटामिन ए, विटामिन डी, आयरन फोलिक एसिड सहित अन्य पोषक तत्वों को वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से जोड़ा गया है जो कि शरीर में होने वाली पोषक तत्वों एवं विटामिन की कमी को दूर कर बच्चों एवं माताओं में विटामिन की कमी को दूर कर कुपोषण से मुक्ति दिलाता है। जिस पर स्थानीय महिलाओं से कलेक्टर द्वारा चर्चा भी की गई।
महिलाओं द्वारा निकट बने तालाब में सफाई की मांग पर कलेक्टर ने स्वयं तालाब का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सहायक संचालक एमएस कमल से विभागीय कार्यों की जानकारी ली तथा समीप स्थित तालाब में मछली पालन प्रारंभ करने को कहा।
इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, सहायक खाद्य अधिकारी नवीन चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।