कोण्डागांव

ग्रामीण के घर से 4 लाख का चिरान जब्त
31-Dec-2022 4:48 PM
ग्रामीण के घर से 4 लाख का चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 दिसंबर।
वन विभाग की टीम ने पलारी में एक ग्रामीण के घर से अवैध चिरान जब्त किया। अवैध  चिरान की अनुमानित लागत 4 लाख रूपये बताई गई है।
विगत दिवस वन विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिला  मुख्यालय से लगे गांव पलारी में अवैध रूप से काष्ठ का संग्रहण कर चिरान रखे जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर वनमंडलाधिकारी कोण्डागांव रमेश कुमार जांगड़े के निर्देशानुसार दल गठित कर 27 दिसंबर को सर्चवारंट जारी किया गया। जिसके आधार पर ग्राम पलारी में सुदरू नेताम के घर में तलाशी करने पर उनके घर के पीछे छिपाकर रखे हुये अवैध रूप से संग्रहित काष्ठ चिरान को जब्त किया गया। जिसमें 193 नग (0.971 घन मीटर) सागौन चिरान, 06 नग (0.235 घन मीटर) सागौन लठ्ठा अवैध काष्ठ चिरान एवं बसूला 01 नग, बिदंना 2 नग, आरी 1 नग, आरा 01 नग , रेंदा 01 नग पाया गया। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने जब्ती की कार्रवाई की।
जब्त काष्ठ एवं सामग्री को कब्जे में लेकर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें अवैध काष्ठ चिरान की अनुमानित लागत 4 लाख रूपये बताई गई है।
कार्रवाई में उडऩदस्ता दल प्रभारी जीआर कोर्राम, वनपाल बी चाको, विजय यादव, वनरक्षक गजेन्द्र मरकाम, कामेश शांडिल्य एवं संतोष श्रीवास्तव शामिल रहे।


अन्य पोस्ट