कोण्डागांव

रिटायर्ड एएसपी समेत 34 लोग हुए भाजपा में शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 29 दिसंबर। केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा में ‘भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ-छत्तीसगढ़ बचाओ’ अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें भाजपा के सांसद मोहन मण्डावी, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, विक्रम उसेंडी, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इस दौरान पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल समेत 34 लोग भाजपा में शामिल हुए ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा चुनावीवादों के तहत 36 वादे किए लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि 4 साल में उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ते अवैध शराब, अपराध, बेरोजगारी, रेडी-टू-ईट में काम करने वाले महिला समूह के काम को छीनने का काम किया है। भूपेश सरकार पर धर्मांतरण को शह देने का भी आरोप लगाए हैं ।
प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि भूपेश सरकार आदिवासियों के नाम से झूठ फैला रहे हंै। मैं पूछना चाहता हूं मुख्यमंत्री से-इस प्रदर्शन के बाद भी महामहिम हस्ताक्षर ही नहीं करेंगी तो क्या कर लेंगे, फिर आपके पास क्या विकल्प बचेगा? छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार गुमराह करने में लगी हुई है। न्यायालय ने जब 58 प्रतिशत को वापस कर दिया है तो कैसे क्षेत्र प्रतिशत को स्वीकार करेगी यह समझने वाली बात है।
इसी तरह पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा- भूपेश सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, छत्तीसगढ़ के कई कलेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ये सभी जल्द जेल जाने वाले हैं कुछ तो जेल जा चुके हैं ।
केंद्र की योजनाओं को भूपेश सरकार क्रियान्वयन होने नही दे रहा है इसीलिए प्रधानमंत्री आवास जैसे लाभ लोगों को नही मिल रहा है। भूपेश सरकार कही ना कही आदिवासियों को धर्मान्तरण करने के लिए श्रेय दे रही है 4 साल में भ्रष्टाचार के अलावा सरकार कुछ नही किया है ।
पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं पिछले बार रकबा कटाई, बारदाना जैसे कई परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के पूरे किसान परेशान हो गए थे । बिजली बिल हाफ करने के नाम से बिजली बिल लगातार बढ़ाया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रुपया मानदेय देने की बात कही गई थी लेकिन एक बेरोजगार को नहीं मिला है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा केशकाल प्रभारी टिकेश्वर जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, राजेन्द्र नेताम, प्रवीर बदेशा, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम , आकाश मेहता, तरुण साना, रामेश्वर उसेंडी , झारीराम सलाम, हरिशंकर नेताम नवदीप सोनी, विजय पोया, अनिता नेताम, भूपेश चन्द्राकर, राजकिशोर राठी ,अजय मिश्रा, अजय ठाकुर, संगीता पोयाम, प्रशांत पात्र, पूर्णिमा पुष्पाकर, वीर बघेल, भूपेश सिन्हा सहित भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।