कोण्डागांव

कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया
29-Dec-2022 3:11 PM
कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 29 दिसंबर।
बुधवार को देश भर में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने 138वां स्थापना मनाया। इसी क्रम में केशकाल विधायक संतराम नेताम के मार्गदर्शन में विधायक निवास कार्यालय के समक्ष पीसीसी सचिव व उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी की मौजूदगी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया। साथ ही कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सगीर अहमद कुरैशी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में राजनैतिक चेतना जागृत कर उनमें आज़ाद मुल्क़ की ललक पैदा करने वाली देश की एकमात्र संस्था कांग्रेस की 138 स्थापना दिवस की बधाई। जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए देश विरोधी ताकतों को परास्त कर भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ठीक उसी प्रकार एक बार पुन: भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता देश मे नफरत फैलाने वाली ताकतों को परास्त कर शांति और भाईचारा लाने का काम करेंगे।

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव वसीम मेमन, जिलाध्यक्ष शुभम राणा, जिला उपाध्यक्ष अमीन पारेख, नुमान मेमन समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट